अनहत ने लगाई राष्ट्रीय खिताबों की हैट्रिक

आकांक्षा सालुंके को हराकर बनीं चैम्पियन

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। शीर्ष वरीय 17 साल की अनहत सिंह ने स्क्वॉश चैम्पियनशिप जीतकर राष्ट्रीय खिताबों की हैट्रिक पूरी की। उन्होंने दूसरी वरीय आकांक्षा सालुंके को 11-7, 11-6, 11-4 से हराया। पुरुष वर्ग में वेल्वन सेंथिलकुमार ने गत विजेता अभय सिंह को11-8, 11-9, 4-11, 11-8 से हराकर खिताब जीता।

सालुंके ने सेमीफाइनल में जोशना चिनप्पा को हराया था। अनहत 2022 में उपविजेता रही थी उसके बाद उन्होंने लगातार तीन राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए हैं। सेंथिलकुमार का यह दूसरा राष्ट्रीय खिताब है इससे पहले 2023 में जीता था। पिछली दो बार से वह अभय सिंह से फाइनल में हार रहे थे।

2023 में जीत के बाद यह वेलावन का दूसरा राष्ट्रीय खिताब था। यह जीत और भी यादगार बन गई क्योंकि उन्होंने पिछले दो फाइनल में अभय से मिली हार का बदला ले लिया। यह टूर्नामेंट दिल्ली में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला गया। सात साल में यह पहली बार राष्ट्रीय राजधानी ने इस प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट की मेजबानी की।

रिलेटेड पोस्ट्स