नीरज चोपड़ा चूके, जूलियन वेबर ने चूमा डायमंड लीग खिताब

नीरज ने 85.01 मीटर तो वेबर ने फेंका 91.51 मीटर दूर भाला

खेलपथ संवाद

ज्यूरिख। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार तीसरे साल डायमंड लीग फाइनल का खिताब अपने नाम करने में असफल रहे। नीरज इस दौरान संघर्ष करते नजर आए, लेकिन 85.01 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष पर रहकर खिताब अपने नाम किया।

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से इस साल डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन वह संघर्ष करते नजर आए और 85.01 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे। नीरज 2022 में डायमंड लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन 2023 और 2024 के बाद इस वर्ष भी वह उपविजेता रहे। जर्मनी जूलियन वेबर 91.51 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।

नीरज लय में नजर नहीं आ रहे थे और उन्होंने तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में फाउल किया, लेकिन इससे उनके स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह तीसरे स्थान पर ही काबिज रहे। वहीं, पहले पायदान पर जर्मनी के जूलियन वेबर ने दबदबा बनाए रखा। हालांकि, तीसरे प्रयास में उन्होंने भी फाउल किया। जूलियन वेबर ने चौथे प्रयास में 83.66 मीटर और पांचवें प्रयास में 86.45 मीटर का भाला फेंका। दूसरे स्थान पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट मौजूद थे, जिन्होंने तीसरे प्रयास में 81.78 मीटर की दूरी तय की, जबकि चौथे प्रयास में फाउल किया और पांचवें प्रयास में 77 मीटर का थ्रो फेंका।

नीरज ने छठे प्रयास में वापसी की और 85.01 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अंतिम प्रयास में 78.30 मीटर थ्रो किया। हालांकि, भारतीय भाला फेंक स्टार खिलाड़ी जर्मनी के जूलियन वेबर को नहीं पछाड़ सके। वेबर ने आखिरी थ्रो 88.66 मीटर का किया। वह 91.51 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष पर रहे और खिताब अपने नाम किया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स