सोनू अखाड़े के पहलवानों ने रांची में जमाया रंग

अण्डर 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीते तीन पदक
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़। झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मांडोठी स्थित हिन्द केसरी सोनू अखाड़ा के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की। प्रतियोगिता में अखाड़े के पहलवानों ने 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक अपने नाम किए, जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया।
भारतीय कुश्ती संघ की ओर से 21 से 24 अगस्त तक हुई इस प्रतियोगिता में देशभर के नामी और उभरते पहलवानों ने दमखम दिखाया। ग्रीको रोमन 82 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान सचिन ने जबरदस्त दांव-पेंच दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं 77 किलोग्राम वर्ग में अंकित दलाल और 97 किलोग्राम वर्ग में योगेश ने रजत पदक हासिल कर अखाड़े की शान बढ़ाई।
जीत की खबर मिलते ही अखाड़े और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। खिलाड़ियों की घर वापसी पर अखाड़े में फूलमालाओं और जयकारों के बीच गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस मौके पर हिन्द केसरी सोनू पहलवान, कॉमनवेल्थ चैम्पियन धर्मेंद्र दलाल और अर्जुन अवॉर्डी कोच ओमबीर सिंह समेत कई कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। धर्मेंद्र दलाल ने कहा कि सचिन, अंकित और योगेश मेहनती और प्रतिभाशाली पहलवान हैं। लगातार पदक जीतकर वे साबित कर रहे हैं कि भविष्य में बड़े मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे।