वर्ल्ड रेसलिंग में रीना सांगवान ने जीता सिल्वर मेडल

चरखी दादरी की पहलवान बेटी जीत चुकी 20 मेडल

पिता बोले- गीता-बबीता से ली प्रेरणा, लक्ष्य ओलम्पिक गोल्ड

खेलपथ संवाद

चरखी दादरी। हरियाणा ने बेजोड़ महिला पहलवान दिए हैं। उन्हीं में से एक है वर्ल्ड रेसलिंग में रजत पदक जीतने वाली रीना सांगवान। चरखी दादरी के गांव झोझू खुर्द की बेटी रीना सांगवान ने बुल्गारिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है।

इस पहलवान बेटी की उपलब्धि पर परिजनों व ग्रामीणों ने गांव में मिठाइयां बांटीं। रीना के पिता संजय सांगवान ने कहा कि बेटी ने देश में उनका व क्षेत्र का नाम रोशन किया। माता सीमा देवी का कहना है कि अब बेटी का लक्ष्य ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतना है। बता दें कि रीना ने 2018 में नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। रीना अब तक नेशनल व इंटरनेशल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 20 मेडल जीत चुकी हैं।

रीना के पिजा संजय सांगवान ने बताया कि रीना ने गीता-बबीता व विनेश फोगाट से प्रेरणा ली और देश के लिए कई मेडल जीते हैं। हाल ही में रीना ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रोमानिया की पहलवान अलेक्जेंडर को हराते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। रीना की इसी साल जुलाई में ही रेलवे में टीसी के पद पर नियुक्ति हुई है। वहीं पूर्व सरपंच दलबीर गांधी ने कहा कि गांव की बेटी रीना पर उनको नाज है और उससे ओलम्पिक में गोल्ड की आस है। गांव आने पर अपनी पहलवान बेटी को सम्मानित करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स