राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शैल दिखाएगी कौशल

एक से चार सितम्बर तक होगी राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। एक से चार सितम्बर तक खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त प्रयासों से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की टीम भी मजबूत दावेदारी पेश करने को तैयार है। हाल ही में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल्स में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ की हैंडबॉल प्रशिक्षु शैल मौर्य का चयन प्रयागराज मंडल टीम में हुआ है।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हैंडबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ला ने बताया कि शैल मौर्य इससे पहले भी प्रयागराज मंडल की टीम से अपना जौहर दिखा चुकी है। शैल मौर्य के चयन पर जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज, उप खेल अधिकारी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक रंजीत यादव, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, कबड्डी प्रशिक्षक जेपी यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा आदि ने खुशी जताते हुए प्रयागराज टीम को खिताबी जीत की शुभकामनाएं दी हैं।