बिहार के सम्मानित योग प्रशिक्षकों ने जंजीर पहनकर काटा बवाल

पटना में भाजपा कार्यालय के पास नीतीश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

खेलपथ संवाद

पटना। मरता क्या न करता। आखिरकार बिहार के योग प्रशिक्षकों के सब्र का न केवल बांध टूटा बल्कि जंजीर पहनकर पटना में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। योग प्रशिक्षकों ने ईंट से ईंट बजा देने की भी धमकी दी।

राजधानी पटना में शनिवार को एक बार फिर योग प्रशिक्षकों का भारी बवाल देखने को मिला। बिहार राज्य योग प्रशिक्षक संघ के बैनर तले योग प्रशिक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। योग प्रशिक्षक गेट के पास जंजीर पहनकर नारेबाजी करते नजर आए।

प्रदर्शनकारी योग प्रशिक्षकों की मुख्य माँग है कि राज्य में योग आयोग का गठन किया जाए और उन्हें अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी नियुक्ति दी जाए। प्रशिक्षकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में उन्हें पार्ट-टाइम आधार पर रखा गया है, जिससे न तो नौकरी की स्थिरता है और न ही उचित मानदेय मिल पाता है।

योग प्रशिक्षकों ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि उन्हें फुल-टाइम आधार पर सम्मानजनक वेतन दिया जाए, ताकि वे समाज में स्वास्थ्य और योग को और बेहतर तरीके से बढ़ावा दे सकें। प्रदर्शन के कारण कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

रिलेटेड पोस्ट्स