पंजाब को नशे की लत से बचाने खेलों की जगा रहे अलख

खेडां वतन पंजाब दीयां 2025; मशाल रिले में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
संगरूर। पंजाब सरकार गांव गांव खेलों की अलख जगाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को संगरूर के वार हीरोज स्टेडियम से "खेडां वतन पंजाब दीयां-2025" की मशाल रिले शुरू की गई। इस रिले को उपायुक्त संदीप ऋषि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं आम लोग उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी परमजीत कौर (हैंडबॉल), गुरसेवक सिंह चीमा और दक्षिणु सिंह (रोलर स्केटिंग), हर्षदीप कौर (भारोत्तोलन) और अन्य राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने मशाल लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया।
संगरूर के उपायुक्त संदीप ऋषि ने बताया कि इन खेलों का उद्घाटन समारोह 29 अगस्त, 2025 को होशियारपुर में होगा। यह मशाल रिले राज्य के सभी जिलों से होकर गुज़रेगी और 29 अगस्त को होशियारपुर में समाप्त होगी। इन खेलों के अंतर्गत ब्लॉक, ज़िला और राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये खेल 3 सितंबर से 23 नवंबर, 2025 तक राज्य के विभिन्न गाँवों, कस्बों और शहरों के खेल स्टेडियमों में आयोजित किए जाएँगे।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 37 से अधिक खेलों के 9 आयु वर्गों में लगभग 5 लाख खिलाड़ी पदकों की दौड़ में भाग लेंगे। विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएँगे। गौरतलब है कि पिछले साल पंजाब खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों को भी पैरा वर्ग में शामिल किया गया था।
रूट प्लान का विवरण जारी करते हुए उन्होंने बताया कि यह रिले 20 अगस्त को संगरूर, बरनाला और मानसा से, 21 अगस्त को बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब से, 22 अगस्त को फाजिल्का और फरीदकोट से, 23 अगस्त को फिरोजपुर और तरनतारन से, 24 अगस्त को श्री अमृतसर साहिब और गुरदासपुर से, 25 अगस्त को पठानकोट, कपूरथला और जालंधर से, 26 अगस्त को मोगा और लुधियाना से, 27 अगस्त को मलेरकोटला, पटियाला और श्री फतेहगढ़ साहिब से, 28 अगस्त को साहिबजादा अजीत सिंह नगर और रूपनगर से और 29 अगस्त को शहीद भगत सिंह नगर से शुरू होकर होशियारपुर में समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर इस खेल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ना है ताकि उन्हें नशे की लत से दूर किया जा सके। इससे पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशे के खिलाफ अभियान को और बल मिलेगा। ये खेल युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपने कौशल को और निखारने का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने संगरूर जिले के युवा लड़के-लड़कियों को इन खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।