राजपाल सिंह चौहान दद्दा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 30 अगस्त से

30वीं जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में होनहार खिलाड़ी दिखाएंगे दम

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। अतीत के खेल पुरोधा कालजयी राजपाल सिंह चौहान दद्दा की याद को जीवंत रखने के लिए 30 अगस्त से 30वीं जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता महारानी लक्ष्मीबाई वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय के खेल मैदान पर होने जा रही है। प्रतियोगिता में खेलप्रेमियों को शहर की होनहार प्रतिभाओं का कौशल देखने को मिलेगा। यह जानकारी जीवाजी क्लब में सचिव शिववीर सिंह भदौरिया और दद्दा खेल समिति के सदस्यों ने दी।

आयोजकों ने बताया कि राजपाल सिंह चौहान दद्दा हॉकी और फुटबॉल के बेजोड़ खिलाड़ी थे। यह खुशी की बात है कि दद्दा खेल समिति उनकी यादों को ताजा रखने तथा नई पीढ़ी को उनके ऐतिहासिक कौशल से रूबरू कराने के लिए पिछले 30 सालों से जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करा रही है। बैठक में बताया गया कि 30वीं जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता 30 अगस्त से पांच सितम्बर तक महारानी लक्ष्मीबाई वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय मैदान पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता जिला फुटबॉल संघ और दद्दा खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि जिला फुटबॉल सचिव शिववीर सिंह भदौरिया और विनय कदम (मोबाइल- 9806123123) तथा सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा (मोबाइल 7999067627)  को देकर सुनिश्चित कर सकते हैं।

प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से होगी।  प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां गठित किये जाने एवं आयोजन की अन्य तैयारियों हेतु बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित निर्णय लिये जायेंगे। बैठक में काशीराम, डॉ. त्रिलोक चाहर, सचिन पाल, अयोध्या शरण शर्मा, ज्योदित्य राज भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स