अस्मिता विमेंस लीग ताइक्वांडो में हवरंग अकादमी की बेटियों का जलवा

चैम्पियनशिप में अकादमी की होनहारों ने पांच स्वर्ण सहित जीते 15 पदक
त्रिवल्लूर जिला कुल अंकों में दूसरे स्थान पर रहा
खेलपथ संवाद
चेन्नई। चेन्नई स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी में आयोजित अस्मिता विमेंस लीग – इंडिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में त्रिवल्लूर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली हवरंग अकादमी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अकादमी की होनहार बेटियों ने कुल 15 पदक झटके, जिनमें 5 स्वर्ण, 5 रजत तथा 5 कांस्य पदक शामिल हैं।
इस शानदार उपलब्धि के बल पर त्रिवल्लूर जिला कुल अंकों में दूसरे स्थान पर रहा, जोकि जिले और अकादमी दोनों के लिए गर्व की बात है। स्वर्ण पदक विजेता बेटियों में पी. हर्षिनी (क्योरगी अण्डर 46 किलोग्राम और पूमसे सीनियर), हर्षा (अण्डर 73 किलोग्राम), शाक्षिणी (अण्डर-20 किलोग्राम) और धनशिका शामिल हैं। इसी तरह तनुश्री पी., विद्या, बृस्ती भट्टाचार्जी ( अण्डर 41 किलोग्राम), मृदुला (अण्डर 49 किलोग्राम) तथा मारिया फ्लोरिथा (अण्डर 63 किलोग्राम) ने चांदी तथा एस.आर. धिया धर्शिनी, बृस्ती भट्टाचार्जी (पूमसे), एम. हर्षदा (अण्डर 47 किलोग्राम), रानी वेंकट रामा वैष्णवी (अण्डर 49 किलोग्राम), सुमैरा कौशर ने कांस्य पदक से अपने गले सजाए।
हवरंग अकादमी के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार लेंका ने अपने संदेश में कहा कि हमारी खिलाड़ियों ने अनुशासन और मेहनत से न केवल अकादमी बल्कि त्रिवल्लूर जिले का भी नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। यह उपलब्धि हवरंग अकादमी को फिर एक बार भारतीय ताइक्वांडो में अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करती है।