चोर चुरा ले गए पद्मश्री तैराक बुला चौधरी के पदक

पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप, कहा- पहले भी चोरी हो चुकी

खेलपथ संवाद

कोलकाता। पद्मश्री पुरस्कार विजेता पूर्व तैराक बुला चौधरी के पश्चिम बंगाल स्थित पैतृक घर से पदक चोरी हो गए। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। बुला चौधरी ने कहा कि चोरों ने हुगली जिले में स्थित उनके पैतृक घर से पदक के साथ-साथ कई स्मृति चिह्न भी चुरा लिए।

बुला चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में जो कुछ भी कमाया था, वह सब खो दिया। उन्होंने बताया, 'चोरों ने मेरी पूरी जिंदगी की मेहनत और लगन से कमाई गई हर चीज छीन ली है। एसएएएफ खेलों में जीते गए छह स्वर्ण पदक और पद्मश्री ब्रोच समेत सभी पदक चोरी हो गए हैं।'

पूर्व तैराक ने आरोप लगाया कि चोरों ने सभी स्मृति चिह्न भी चुरा लिए, लेकिन अर्जुन पुरस्कार और तेनजिंग नोर्गे पदक छोड़ गए। उन्होंने कहा, 'शायद उन्होंने अर्जुन पुरस्कार और तेनजिंग नोर्गे पदकों को नहीं पहचाना, क्योंकि वे आकार में छोटे थे।'

बुला चौधरी ने आरोप लगाया कि उनके हिंदमोटर स्थित आवास पर यह तीसरी चोरी थी, जहां ताला लगा रहता था और वह समय-समय पर वहां जाती रहती थीं। मौजूदा समय में कोलकाता के कस्बा इलाके में अपने परिवार के साथ रह रही चौधरी के पैतृक घर की देखभाल उनके भाई मिलन चौधरी करते हैं, जो कुछ दूरी पर रहते हैं और कभी-कभी घर का जायजा लेने आते हैं।

पुलिस ने बताया, 'स्वतंत्रता दिवस पर, जो छुट्टी का दिन था, मिलन अपनी बहन के कहने पर घर की सफाई करने गए थे। अंदर घुसते ही उन्हें पिछला दरवाजा टूटा हुआ और कमरों में तोड़फोड़ देखकर सदमा लगा।'  बुला चौधरी, जो खबर मिलते ही कोलकाता से उत्तरपाड़ा पहुंचीं, ने याद किया कि पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं और आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद, कोई उचित जांच नहीं की गई।

उन्होंने कहा, 'वे पदक क्यों ले रहे हैं? उन्हें उनके बदले कोई पैसा नहीं मिलेगा। वे मेरे जीवन की अनमोल धरोहर हैं, मेरे करियर का फल हैं। मेरे घर को हर बार इसलिए निशाना बनाया जाता है क्योंकि वह खाली रहता है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय तैराक बुला चौधरी के हुगली के हिंदमोटर के देबाईपुकुर स्थित पैतृक घर में चौथी बार चोरी हुई है। चोर घर में पिछले दरवाजे से घुसे और पद्मश्री, राष्ट्रपति पुरस्कार, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के साथ-साथ विदेशी पुरस्कारों सहित कई पदक चुरा ले गए। उन्होंने घर के सामान को भी नहीं छोड़ा। बाथरूम के बेसिन से नल और लक्ष्मी घाट तक चुरा लिया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स