बच्चों दर्पण स्टेडियम की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाइए

महेन्द्र सिंह यादव ने होनहार हॉकी प्रतिभाओं का बढ़ाया हौसला
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। प्यारे बच्चों आप जिस क्रीड़ांगन में अपना खेल कौशल निखार रहे हो, उस दर्पण मिनी स्टेडियम का शानदार इतिहास है। यहां के दर्जनों हॉकी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार खेल कौशल से ग्वालियर और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, ऐसे में उम्मीद है कि आप लोग भी इस मैदान की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाकर ग्वालियर के गौरव में चार चांद लगाएंगे। उक्त सारगर्भित उद्गार महेंद्र सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष, बीज विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री यादव ने खिलाड़ियों को किट और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया तथा कहा कि दर्पण मिनी स्टेडियम ने प्रदेश को कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने के साथ प्रदेश को विक्रम और एकलव्य अवॉर्डी दिए हैं। यह सब प्रशिक्षक अविनाश भटनागर और संगीता दीक्षित के कुशल मार्गदर्शन से ही सम्भव हुआ है। श्री यादव ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह प्रशिक्षकों की बातों को गहनता से सीखें और हॉकी में अपना करियर बनाएं।
ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर के समापन और प्रमाण पत्र एवं किट वितरण से पहले अतिथियों का स्वागत अविनाश भटनागर, संगीता दीक्षित, विवेक पिसाल, वंश श्रीवास्तव, नरेश डंगरौलिया, अमन बाल्मीकि आदि ने किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम टमोटिया (पूर्व पार्षद), बच्चन सिंह यादव, आशु श्रीवास ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने किया।