नशा मुक्त हरियाणा के लिए हाफ मैराथन में दौड़ा कैथल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद दौड़े, विजेताओं को दिया नगद ईनाम

खेलपथ संवाद

कैथल। नशे के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विगत दिनों कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से अंबाला रोड तक आयोजित इस दौड़ को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल होकर युवाओं को प्रेरणा दी।

यह मैराथन तीन कैटेगरी 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों से लेकर आमजन तक ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करीब साढ़े 10 वर्षों से नशे की समस्या के खिलाफ हमारे युवा पूरे हरियाणा प्रदेश में एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई, जिसमें साढ़े सात लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नशा समाप्त होगा तो हमारा युवा स्वस्थ होगा और समाज, प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन है, जिसे पूरा करने में युवाओं का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को दोहराते हुए कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में युवा शक्ति की भूमिका सबसे अहम है।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा कोई नारा नहीं  बल्कि हम सभी का संकल्प है। इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। जो जोश आज की मैराथन में दिखा है, उससे स्पष्ट है कि हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति, परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे न सिर्फ खुद नशे से दूर रहें, बल्कि दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।

हरविंदर सिंह, रीना भट्टी बने सितारे

हाफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर पैरालम्पिक पदक विजेता हरविंदर सिंह व पर्वतारोही रीना भट्टी ने भी हाफ मैराथन में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी दौड़ लगाकर युवाओं को स्वस्थ रहने व नशे के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्रदेश को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति ही नहीं, परिवार और समाज को खोखला कर देती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है।

परिणाम- 10 किलोमीटर दौड़ (पुरुष वर्ग)-  प्रथम: प्रकाश, द्वितीय: मोहित,  तृतीय: रोहित वर्मा, 10 किलोमीटर दौड़ (महिला वर्ग)-  प्रथम: अंजली देवी, द्वितीय: सुनीता,  तृतीय: बबिता। मुख्यमंत्री ने विजेताओं को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार  और 50 हजार रुपये के चेक व पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

21 किलोमीटर दौड़ (पुरुष वर्ग)- प्रथम: नितेश कुमार,  द्वितीय: विकास, तृतीय: मुकेश कुमार, 21 किलोमीटर दौड़ (महिला वर्ग)-  प्रथम: सोनिका, द्वितीय: अंकिता, तृतीय: नीता रानी। विजेताओं को क्रमशः 1 लाख 21 हजार, 1 लाख, और 75 हजार रुपये के चेक व पदक प्रदान किए गए।

रिलेटेड पोस्ट्स