नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप का दूसरा गोल्ड

कहा- नहीं छोड़ना चाहता कोई कमी, समस्या पहचानी, जल्द करूंगा सुधार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा इस साल के अंत में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। नीरज का कहना है कि उन्होंने अपने खेल में एक समस्या पहचान ली है और जल्द ही वह इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। नीरज विश्व चैम्पियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं।
नीरज इस सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में नीरज चोपड़ा क्लासिक में जीत दर्ज की थी। विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 13 से 21 सितंबर तक जापान के टोक्यो में होना है। नीरज इस टूर्नामेंट में पदक जीतने के प्रबल दावेदार हैं और इसके लिए 57 दिनों तक चेक गणराज्य के प्राग में निम्बर्क में ट्रेनिंग करेंगे। नीरज ने कहा कि उन्हें बार बार 90 मीटर का आंकड़ा छूने के लिए निरंतरता पर भी काम करने की जरूरत है।
नीरज ने कहा, मैंने पहले ही अपनी कमी की पहचान कर ली है जिन पर मुझे काम करने की जरूरत है। भाला फेंकते समय मैं अक्सर अपनी बाईं ओर गिर जाता हूं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। ट्रेनिंग में मैं ऐसा नहीं करता लेकिन प्रतियोगिता में अतिरिक्त प्रयास के कारण ऐसा होता है। मैंने इस साल 90 मीटर की दूरी तय की है। लेकिन इसे बार बार हासिल करने के लिए मुझे और अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। मैं लगातार 88-89 मीटर के आसपास भाला फेंक रहा हूं और मेरे कोच ने कहा कि वह खुश हैं लेकिन मुझे और अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। नीरज ने कहा, मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है और मैं वहां जीतना चाहता हूं। विश्व चैंपियनशिप से पहले मैं अपने कोच के साथ योजना बनाऊंगा और देखूंगा कि मैं किस स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं ताकि मैं उसकी सबसे अच्छी तैयारी कर सकूं।
राधिका यादव की हत्या से नीरज चोपड़ा को लगा झटका
खेल जगत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे पूर्व राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना पर अब भारतीय स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, परिवार में सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।
नीरज ने कहा- 'मैं पहले भी कुछ लोगों से इस बारे में बात कर चुका हूं। हमारे पास हरियाणा की महिला एथलीटों के कुछ बेहतरीन उदाहरण पहले से ही मौजूद हैं जिन्होंने देश के लिए कमाल किया है। परिवारों में, आपको एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और जो (महिला एथलीट) अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें आदर्श मानकर उनका अनुसरण करना चाहिए।'
क्या टेनिस अकादमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच बिगड़ी बात?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि अकादमी खोलने के बाद राधिका के पिता नाराज हो गए थे। उनका कहना था कि गांव में जब वह कभी निकलते हैं तो गांव वाले उसे बेटी की कमाई खाने संबंधी बात कहते हैं। इस बात को लेकर पिता दीपक काफी परेशान रहता था। बीते 15 दिनों से पिता व बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर झगड़ा चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने पर पिता दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका की पीठ में तीन गोली मार दी। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
टेनिस खिलाड़ी को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पूर्व), सेक्टर-56 थाने के प्रभारी, एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमें घटनास्थल पहुंची। जिस घर में गोली मारी गई थी, पुलिस ने वहां पर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया गया। पुलिस जांच में पता चला कि राधिका ने टेनिस खेल में कई पदक भी जीते हैं। कुछ माह पहले कंधे में चोट लगने के कारण राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद राधिका ने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी, लेकिन राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को निजी अस्पताल से युवती को गोली लगने की सूचना मिली तो सेक्टर-56 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत खिलाड़ी राधिका के पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।