वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में पूजा की चांदी से भिवानी गौरवान्वित

रास्तेभर खेलप्रेमियों ने फूल मालाएं पहनाकर किया अभिनंदन
खेलपथ संवाद
भिवानी। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में रजत पदक जीतकर लौटी महिला मुक्केबाज़ पूजा बोहरा का बुधवार को भिवानी में ज़ोरदार स्वागत हुआ। रोहतक गेट से उनके विकास नगर स्थित आवास तक उनका काफ़िला बैंड-बाजे के साथ निकला। रास्तेभर खेलप्रेमियों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
पूजा ने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच और भीम अवार्डी संजय श्योराण को देते हुए कहा कि अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में पदक जीतना है। कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि पूजा अब अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी में जुटेंगी। अकादमी के अध्यक्ष डॉ. एलबी गुप्ता ने उम्मीद जताई कि पूजा का यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रतियोगिता में अकादमी की एक और मुक्केबाज नूपुर श्योराण ने स्वर्ण पदक जीता है। इस अवसर पर पूजा के पति आकाश बोहरा, माता दमयंती, मोनिका, सुचेता, अरविंद मौजूद रहे।