कर्नल रवि कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को समझाया खेलों का महत्व

आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैण्ट, इलाहाबाद ने जीता बास्केटबाल का खिताब
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैण्ट, इलाहाबाद में मध्य कमाण्ड क्लस्टर लेवल बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल रवि कुमार सिंह (कार्यवाहक) चेयरमैन हेड क्वार्टर पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया ने किया। प्रतियोगिता के पहले चरण का खिताब आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैण्ट, इलाहाबाद ने आर्मी पब्लिक स्कूल वाराणसी को हराकर जीत लिया।
कर्नल रवि कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें खेलों के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए किसी न किसी खेल में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। शनिवार को प्रतियोगिता का पहला चरण सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्लस्टर के चार विद्यालयों की टीमों ने भागीदारी की, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, न्यू कैण्ट, इलाहाबाद विजेता जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल वाराणसी की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सात जुलाई और अंतिम चरण 11 जुलाई को सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन में जागृति गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना शंकर ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।