हिमाचल की बेटियों का कबड्डी में फिर बजा डंका

चौथी सीनियर महिला फेडरेशन कप अपने नाम की
खेलपथ संवाद
घुमारवीं (बिलासपुर)। कबड्डी में पहाड़ की बेटियों ने फिर लोहा मनवाया है। बेटियों ने चौथे सीनियर महिला फेडरेशन कप अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में रेलवे की टीम को 33-25 के अंतर से हराकर हिमाचल ने दबदबा कायम किया।
हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि टीम ने सेमीफाइनल में हरियाणा की मजबूत टीम को 29-28 के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम में पुष्पा राणा, साक्षी शर्मा, ज्योति ठाकुर, भावना ठाकुर, अंकिता चंदेल, शगुन, तन्वी लुक्टा, दिव्या मेहता, शैली चंदेल, स्वाति, अंशुल, रंजना, कृतिका और दिव्या ज्योति शामिल रहीं। टीम की कोच पूजा ठाकुर थीं।
वहीं, सहायक कोच के रूप में सुमन शर्मा टीम के साथ रहीं। महासचिव ने इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत, बेहतरीन कोचिंग और हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन को दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचली की टीम न केवल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर रही है। बल्कि, इंडिया टीम में शामिल होकर प्रदेश का नाम रोशन भी कर रही हैं। एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष राज कुमार ब्रांटा ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।