तीरंदाज परनीत कौर और अभिषेक वर्मा टॉप्स कोर समूह में शामिल
पहलवान रीतिका हुड्डा टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना से बाहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। डोप कलंकित पहलवान रीतिका हुड्डा को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया है, जबकि कंपाउंड तीरंदाज परनीत कौर और अभिषेक वर्मा को कोर समूह में जगह मिल गई है और डेकाथलीट तेजस्विन शंकर को डेवलपमेंटल सूची में शामिल किया गया है। पिछले साल पेरिस ओलम्पिक 2024 चक्र के बाद टॉप्स सूची 179 से घटाकर 94 कर दी गई थी।
पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए इसमें कुछ और बदलाव किए गए हैं। कोर ग्रुप के खिलाड़ियों की संख्या अब 118 है जिसमें 57 सामान्य और 61 पैरा एथलीट हैं। एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता हुड्डा पिछले साल जुलाई में चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रही थीं। वह पिछले साल फरवरी में जारी टॉप्स कोर समूह का हिस्सा थीं। सिमरन पेरिस पैरालम्पिक कांस्य पदक विजेता हैं।
लॉस एंजिलिस ओलम्पिक में पदक के प्रबल दावेदार कंपाउंड तीरंदाजों को ताजा सूची में रखा गया है। तीरंदाजी इन खेलों का हिस्सा होगी। परनीत, अभिषेक और ज्योति सुरेखा समेत आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर समूह में जगह मिली है, जबकि तीन रिकर्व सितारों दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत को भी इसमें शामिल किया गया है।
ट्रैक और फील्ड से स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, लम्बी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और ऊंची कूद के खिलाड़ी सर्वेश कुशाररे इसमें शामिल हैं। तीन बार पैरा विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भयान को भी कोर समूह में जगह मिली है। डेवलपमेंटल सूची में फर्राटा धावक अनिमेष कुजूर (200 मीटर) और एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता तेजस्विन के नाम जोड़े गए हैं। टॉप्स में कोर समूह के खिलाड़ियों को 50000 रुपये और डेवलपमेंटल समूह के खिलाड़ियों को 25000 रुपये आउट आफ पॉकेट भत्ता दिया जाता है इसके अलावा विदेश में ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के दौरान 25 डॉलर प्रतिदिन दिए जाते हैं।
