मेजबान खिलाड़ियों ने कबड्डी में किया जीत से आगाज

खेलो इंडिया यूथ गेम्सः खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर

खेलपथ संवाद

पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी इस बार बिहार कर रहा है और पहले ही दिन राज्य के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। राजगीर और पटना के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए कबड्डी और वॉलीबाल मुकाबलों में बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों की टीमों ने दमदार जीत दर्ज की।

खेलों के इस महाकुंभ में जहां एक ओर खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है, वहीं दर्शक भी मैचों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कबड्डी के बालक वर्ग में सोमवार को बिहार की टीम ने गोवा को एकतरफा मुकाबले में 88-14 से हरा दिया। इस मुकाबले में बिहार के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और गोवा की टीम को किसी भी मोर्चे पर वापसी का मौका नहीं दिया।

बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को बेहद कड़े मुकाबले में 28-26 से मात दी। हरियाणा की लड़कों की टीम ने भी अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए कर्नाटक को 57-30 के बड़े अंतर से हराया, जबकि हरियाणा की लड़कियों को पंजाब के खिलाफ बेहद संघर्ष करना पड़ा। यह मुकाबला आखिरी पलों तक रोमांचक बना रहा, लेकिन अंततः हरियाणा ने 33-32 से जीत दर्ज की।

कबड्डी के अन्य मुकाबलों में छत्तीसगढ़ की टीम को बालक और बालिका दोनों वर्गों में हार का सामना करना पड़ा। बालिका वर्ग में राजस्थान की टीम ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से हराया। पहले हाफ में ही राजस्थान ने 22-18 की बढ़त बना ली थी और दूसरे हाफ में दो बार छत्तीसगढ़ को ऑल आउट कर अपनी जीत सुनिश्चित की। वहीं बालक वर्ग में आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से हराया। पहले हाफ में छत्तीसगढ़ ने 18-15 की बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन दूसरे हाफ में आंध्र प्रदेश ने जबरदस्त वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ को दो बार ऑल आउट किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वॉलीबाल में जम्मू-कश्मीर की रोमांचक जीत

खेलो इंडिया के वॉलीबाल मुकाबले भी काफी दिलचस्प रहे। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में बॉयज ग्रुप-ए के तहत जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को 3-2 (18-25, 25-20, 16-25, 27-25, 15-9) से हरा दिया। यह मुकाबला बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन जम्मू-कश्मीर ने अंतिम सेट में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। गर्ल्स ग्रुप-बी में गुजरात ने केरल को 3-0 (25-12, 18-25, 25-18, 25-19) से हराया। अन्य मैचों में वेस्ट बंगाल ने बिहार को 3-0 (25-9, 25-7, 25-9) से और तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (25-13, 25-11, 25-7) से पराजित किया।

बिहार पहली बार कर रहा है मेजबानी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इतिहास में यह पहली बार है जब बिहार को मेजबानी का मौका मिला है। यह आयोजन 4 मई से 15 मई तक पटना, गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय सहित राज्य के पांच शहरों में हो रहा है। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। इस साल के खेलों में कुल 27 खेलों के मुकाबले रखे गए हैं और पहली बार ई-स्पोर्ट्स को डेमो इवेंट के रूप में शामिल किया गया है। खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत 14 अक्टूबर 2017 को हुई थी, जिसका उद्देश्य देश में खेल प्रतिभाओं को निखारना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट्स को तैयार करना है।

रिलेटेड पोस्ट्स