जियो हॉटस्टार पर नवीन श्रीवास्तव की कमेंट्री के लाखों दीवाने

मूक-बधिर और दृष्टि बाधित क्रिकेटप्रेमी भी ले रहे आईपीएल का आनंद
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बेशक ग्वालियर का कोई लाल न खेल रहा हो लेकिन एक लाल अपनी सुमधुर वाणी से लाखों क्रिकेटप्रेमियों का दीवाना जरूर बन गया है। जी हां हम बात उन्हीं नवीन श्रीवास्तव की कर रहे हैं जोकि पिछले 25 वर्षों से अपनी जोशीली वाणी से क्रिकेट के हर पल को किसी न किसी माध्यम से जिन्दा रखे हुए हैं।
मौजूदा आईपीएल सत्र में भी नवीन श्रीवास्तव जियो हॉटस्टार मोबाइल एप पर हिन्दी डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री कर रहे हैं। कमेंट्री पैनल में ग्वालियर के नवीन श्रीवास्तव के साथ प्रख्यात कमेंटेटर संजय बनर्जी, पूर्व क्रिकेटर, एक्सपर्ट और वरिष्ठ कमेंटेटर अजय मेहरा, सुनील वैद्य, हिन्दी, स्पोर्ट्स/क्रिकेट जर्नलिस्ट व शानदार आवाज़ के धनी देबायन सेन तथा अंग्रेज़ी, हिन्दी और मराठी में अपनी मधुर आवाज़ में कमेंट्री सुनाने वाले प्रसन्न संत शामिल हैं।
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के रोमांचक मैचों का आंखों देखा हाल सुना रहे नवीन श्रीवास्तव पिछले 25 वर्षों से आकाशवाणी, दूरदर्शन, जियो टीवी, हॉटस्टार, हॉटस्टार डॉट कॉम, फैनकोड और ईएसपीएन मोबाइल सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और क्रिकेट लीग मैचों में अपनी जोशीली वाणी का जादू बिखेर चुके हैं।
आईपीएल के रोमांच व आनंद से कोई वर्ग वंचित न रह जाए, इसे ध्यान में रखते हुए जियो हॉटस्टार ने एक अनूठी पहल की है। उसने मूक-बधिर और दृष्टि बाधित क्रिकेट प्रेमियों के लिए हिन्दी आडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री की व्यवस्था की है। कुछ-कुछ रेडियो शैली से मिलती-जुलती ये बॉल टू बॉल डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री को क्रिकेट फैंस के लिए काफी एनर्जेटिक, एक्साइटमेंट के साथ रोचक बनाने का यह जियो हॉटस्टार का एक सराहनीय प्रयास है।