अमित पंघाल ने अंशुल संग की सगाई

नवम्बर में दोनों रचाएंगे शादी

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। रोहतक के इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल ने जींद की अंशुल श्योकंद से सगाई कर ली है। अंशुल श्योकंद सीडीएस की तैयारी कर रही हैं वहीं एयरफोर्स का एग्जाम भी पास कर चुकी हैं।

अमित पंघाल सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) हैं। अंशुल कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में उनका एयरफोर्स का एग्जाम क्लियर हुआ है। अमित के बड़े भाई अजय भी सेना में हैं। वह विदेश गए हुए हैं। वह अक्टूबर में भारत आएंगे। इसके बाद नवम्बर में अमित और अंशुल की शादी होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स