उदीयमान खिलाड़ियों को बांटी रंग-पिचकारी और मिठाई

निर्भय लक्ष्य सोसाइटी ने बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। एनएलएस वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर घूरपुर प्रयागराज में निर्भय लक्ष्य सोसाइटी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत उदीयमान खिलाड़ियों को रंग-पिचकारी तथा मिठाई बांटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इतना ही नहीं बच्चों से हिलमिल कर होली मनाने का भी संदेश दिया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत कुमार सिंह ने उदीयमान खिलाड़ियों को रंग-पिचकारी तथा मिठाई देते हुए उन्हें होलिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं वहीं संगीतकार व गायक सोनू राज ने अपने गायन से सभी का मन मोह लिया। अरुप पाण्डेय अध्यक्ष निर्भय लक्ष्य सोसायटी, प्रशिक्षक जागृति गुप्ता, अनामिका पाण्डेय उपाध्यक्ष निर्भय लक्ष्य सोसायटी, शिखा क्रिएशन के मालिक अमित गोस्वामी, दिल्ली के प्रसिद्ध व्यवसायी दीपक, ग्राम प्रधान देवरिया राजीव गिरी, जसरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचन्द्र गुप्ता, महंत सुजावन देव, ज्ञानेंद्र गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, पंडित हीराराम त्रिपाठी, राज नारायण राजू साहू, सूरज आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए होली की बधाई दी।