राज्यों से,
ललिता ठाकुर को मिला लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार

कबड्डी खिलाड़ी को राष्ट्रीय सम्मान मिलने से खुशी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। जिला सिरमौर की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को नयी दिल्ली में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय नयी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ललिता ठाकुर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
बता दें कि यह सम्मान अपने क्षेत्र में जागृति लाने और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है। ललिता शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बेला गांव की रहने वाली हैं। ललिता ने कबड्डी खेल की शुरुआत 2008 में साई स्पोर्ट्स हॉस्टल धर्मशाला से की।