अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप टीम में भारत का दबदबा

टीम इंडिया की  चार क्रिकेटर बेटियों को मिली जगह
दक्षिण अफ्रीकी कायला रेनेके को टीम की कप्तानी मिली
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में निकी प्रसाद की टीम ने नौ विकेट से जीत के साथ दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी, जिसमें चार भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया गया है।
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में गोगाड़ी त्रिशा के साथ चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। जी त्रिशा ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा ओपनिंग करते हुए नाबाद 44 रन भी बनाए। सिर्फ फाइनल नहीं गोंगाड़ी ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर रहीं। इतना ही नहीं, उनके नाम महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में पहला शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है।
आईसीसी द्वारा चुनी गई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जी तृषा के अलावा जी कमालिनी, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दक्षिण अफ्रीका की जेम्मा बोथा, इंग्लैंड की डेविना पेरिन और ऑस्ट्रेलिया की काओइमहे ब्रे को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कायला रेनेके को टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। श्रीलंका की चामोदी प्रबोदा, नेपाल की पूजा महतो और इंग्लैंड की केटी जोन्स टीम की अन्य सदस्य हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज नथाबिसेंग निनी को 12वां खिलाड़ी नामित किया गया है।
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीमः गोंगड़ी त्रिशा, जेम्मा बोथा, डेविन पेरिन, जी कमालिनी, काओइमहे ब्रे, पूजा महतो, कायला रेनेके (कप्तान), केटी जोन्स, आयुषी शुक्ला, चामोदी प्रबोदा, वैष्णवी शर्मा, नथाबिसेंग निनी।

रिलेटेड पोस्ट्स