राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज 17 गोल्ड के साथ मेडल टैली में टॉप
कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर और मध्यप्रदेश शीर्ष पांच में शामिल
सर्विसेज की महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीमों ने जीते गोल्ड मेडल
खेलपथ संवाद
देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के छठे दिन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का प्रदर्शन शानदार रहा। सर्विसेज की महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। खास बात है कि पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 18 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया। सर्विसेज टीम ने फाइनल में केरल की टीम को हराकर गोवा नेशनल गेम्स में केरल से हुई हार का बदला लिया है।
इन खेलों में पदक सूची की बात करें तो सर्विसेज की टीम 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल के साथ बना हुआ है। वहीं महाराष्ट्र 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नम्बर पर 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ मणिपुर तथा मध्यप्रदेश नौ गोल्ड सहित कुल 19 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ बना हुआ है। वहीं तमिलनाडु 8 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ छठे नंबर पर पहुंच चुका है जबकि हरियाणा 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज के साथ सातवें नंबर पर है. वहीं 8वें नंबर पर 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ दिल्ली है. नौवें नंबर पर उत्तर प्रदेश 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ बना है जबकि 10वें नंबर केरल 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ कब्जा जमाए हुए है।
वहीं 11वें नंबर पर 5 गोल्ड के साथ राजस्थान, 12वें नंबर पर 4 गोल्ड के साथ पंजाब, 13वें नंबर पर 4 गोल्ड के साथ ओडिशा, 14वें नंबर पर 3 गोल्ड के साथ छत्तीसगढ़, 15वें नंबर पर 2 गोल्ड के साथ वेस्ट बंगाल, 16वें नंबर पर 2 गोल्ड के साथ अरुणाचल प्रदेश, 17वें नंबर पर 2 गोल्ड के साथ जम्मू एंड कश्मीर, 18वें नंबर पर 2 गोल्ड के साथ आंध्र प्रदेश और 19वें नंबर पर 1 गोल्ड के साथ उत्तराखंड बना हुआ है. उत्तराखंड के पास 7 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल भी है. 20वें नंबर पर 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ गुजरात मेडल टैली में मौजूद है।