कप्तान सूर्यकुमार ने बोली बंगाली, पूछा अर्शदीप सिंह का हाल

कप्तानी और ईडेन गार्डेंस में खेलने पर रखी अपनी राय
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
भारतीय टीम बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच कल पहला टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए शनिवार को ही कोलकाता पहुंच गई थी जहां टीम को तीन दिन तक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेना था। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जिनका ईडेन गार्डेंस से पुराना नाता है क्योंकि वह लंबे समय तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा रहे हैं। 
सूर्यकुमार ने 2012 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्होंने उस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था। इसके बाद मुंबई ने सूर्यकुमार को रिलीज कर दिया था और 2014 में वह केकेआर के साथ जुड़े। सूर्यकुमार के पहले ही सीजन में केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता। सूर्यकुमार चार साल तक केकेआर से जुड़े रहे और 54 मैचों में 608 रन बनाए, लेकिन उनके ज्यादातर स्कोर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आए। अब सूर्यकुमार इस मैदान पर भारतीय टीम की कमान संभालते दिखेंगे। 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सूर्यकुमार का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टीम की कमान संभालने से लेकर ईडेन गार्डेंस में खेलने के अपने अनुभव पर बात कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने वीडियो में कहा, 'मुझे तो लगा था तू बोलेगा केमोन आचो (कैसे हो), जैसे पाजी (अर्शदीप सिंह) को देकर याद आया, पाजी भालो (सही हो)।' इस पर अर्शदीप ने भी कप्तान को बांग्ला में जवाब दिया, 'भालो आची (अच्छा हूं)'। फिर सूर्यकुमार ने कहा कि पाजी भी बांग्ला सीख गए हैं और हमने अच्छी-अच्छी चीजें सीखी हुई हैं। 
कोलकाता में वापस खेलने पर सूर्यकुमार ने कहा, जब मैं उस समय आया था तो लोगों ने भर-भरकर मीठा दही खिलाया था। वो मैंने कोलकाता में खाया था और आज भी हम जब यहां आते हैं तो एक बार सोचते हैं कि हल्का सा अपने मील में दही को रख सकें। जब आप यहां आते हैं तो अच्छा लगता है और कोलकाता में अच्छा मौसम भी है। दोनों टीम की तरफ से शानदार खेल भी होगा तो अच्छा है। 
'अभी भी युवा ही हूं' 
सूर्यकुमार ने मजेदार अंदाज में कहा, ऐसा है कि अभी भी युवा ही हूं मैं, दिले से और दिमाग से। मुझे याद है 2014 में जब मैं केकेआर में आया था, तब से आज तक यानी 10-11 बाद यह नहीं सोचा था कि कभी भारतीय टीम की कमान संभालूंगा। अब इस स्टेडियम पर खड़े रहकर यह सोचना कि अब मैं भारत का नेतृत्व करना वाला हूं क्योंकि यह मैदान मेरे लिए ऐतिहासिक है। अच्छा अहसास हो रहा है और मजा आ रहा है सोचकर। यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है। जब भी कमरे में बैठकर सोचता हूं कि मैं कोलकाता में 2014 से मैच खेलता था, तो चार वर्षों में मेरे लिए यादगार पल रहे। 
मैंने काफी कुछ सीखा यहां पर। गौती भाई (गंभीर) थे उस वक्त कप्तान और उनके नेतृत्व में मैं इस मैदान पर खेला हूं। मुझे इस स्थान के बारे में अच्छी तरह पता है और यहां वापस आकर बेहद खुशी हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि सूर्यकुमार सीरीज के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं और नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह ईडेन गार्डेंस पर मौजूद कुछ लोगों के साथ मिल रहे हैं और बातचीत भी कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स