सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी
मलेशियाई जोड़ी ने 21-18, 21-14 से जीता मैच
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत के लिए युगल में खिताब की सबसे बड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पराजित हो गई। वर्ष 2022 की विजेता भारतीय जोड़ी को मलयेशिया के गोह सजे फेई और नूर इजुद्दीन की जोड़ी से 37 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेमों में 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय जोड़ी ने शुरुआत सही की थी। आक्रमण और रक्षण के बीच सही संतुलन बनाते हुए बढ़त बना ली थी लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने अगले छह में से पांच अंक बटोरते हुए एक अंक की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद सात्विक-चिराग ने 15-12 से आगे हो गए थे लेकिन विपक्षी जोड़ी ने फिर वापसी की और सात अंक जीतते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया था।
दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने शुरुआत में ही 5-0 की बढ़त बना ली। उसके बाद भारतीय जोड़ी ने स्कोर 4-8 किया और नेट पर अच्छी टक्कर के बीच स्कोर 7-8 कर दिया। मध्यांतर के समय मलयेशिया की जोड़ी 11-10 से आगे थी। एक समय स्कोर 13-13 से बराबरी पर था लेकिन फिर गोह और नूर 17-14 से आगे निकल गए। जल्द ही स्कोर 20-14 हो गया और मलयेशियाई जोड़ी जीतने में सफल रही। सत्र में दूसरी बार भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।