अर्जुन अवॉर्डी नीतू घनघस अब करेंगी ओलम्पिक की तैयारी

मां बोलीं- प्रभू ऐसी बेटी सबको दे, राष्ट्रपति भवन दिखा दिया
खेलपथ संवाद
भिवानी।
भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस अर्जुन अवॉर्डी बन गई हैं। राष्ट्रपति के हाथों मिले इस अवॉर्ड के बाद नीतू के घर व उसके धनाना गांव में खुशी की लहर है। अब ओलम्पिक की तैयारी में जुटी नीतू की मां का कहना है कि सारी उम्र गोबर उठाने व घास लाने में बीत गई थी। अब बेटी ने राष्ट्रपति भवन दिखा दिया। 
बेटी द्वारा अर्जुन अवॉर्ड पाने पर नीतू मां ऐसी भावुक हुईं कि बोली, ऐसी बेटी भगवान सभी को दे, जिसने गोबर उठाने वाली मां को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया। जिस वक्त नीतू को राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड मिल रहा था, मां भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थीं। बता दें कि नीतू को ये अवॉर्ड 2022 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप व कॉमनवेल्थ गेम में विजेता रहने पर मिला है।
राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली बॉक्सर नीतू का कहना है कि उसने 2012 में बॉक्सिंग शुरू की थी। तब न किसी मेडल की और न अवॉर्ड की जानकारी थी। दस साल बाद 2022 में जब वर्ल्ड चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम में मेडल मिला तो अर्जुन अवॉर्ड की हकदार बनी। नीतू का कहना है कि ये अवॉर्ड उसे अब आगे होने वाले ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ व वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए मोटिवेट करेगा। नीतू का कहना है कि मुझे मिला अर्जुन अवॉर्ड मेरी साथी बॉक्सरों व जूनियर को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

रिलेटेड पोस्ट्स