पहलवान बेटी दीक्षा मलिक ने कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में विश्व चैम्पियन को हराया
खेलपथ संवाद
भिवानी। हरियाणा की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। खेल के क्षेत्र में तो ये बेटों से भी आगे हैं। भिवानी के गांव अजीतपुर की बेटी दीक्षा मलिक ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में विश्व चैम्पियन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दीक्षा के कोच मनदीप ने बताया कि 14 से 17 जनवरी तक पंजाब के बठिंडा में स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में दीक्षा मलिक ने 72 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। दीक्षा ने यह स्वर्ण पदक वर्ल्ड चैम्पियन को हराकर जीता है।
वहीं दीक्षा की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पिता सुरेश कुमार व चाचा बिंद्रबोस ने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती, बस उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हे मौका देने की देर है, फिर सफलता कदम चूमती है। इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा मलिक ने अपनी जीत का श्रेय कोच व परिजनों को देते हुए कहा कि उन्ही के उत्साहवर्धन की बदौलत वे आज इस मुकाम तक पहुंची हैं।