अब एमपी में पुलिस कर्मियों के बच्चों की होगी बल्ले-बल्ले

राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पदक विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार
आरक्षक से लेकर आईपीएस अधिकारियों तक के बच्चों को मिलेगा लाभ
खेलपथ संवाद
भोपाल।
पुलिसकर्मियों के बच्चों को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अब खेलों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले बच्चों को तीन हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 
ओपन या स्कूल स्तरीय खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक लाने पर क्रमश: 10 हजार, आठ हजार और छह हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह से राज्य स्तरीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक लाने पर क्रमश: पांच हजार, चार हजार और तीन हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके पहले बोर्ड परीक्षाओं में निर्धारित से अधिक अंक लाने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम पुलिस मुख्यालय प्रारंभ कर चुका है। इसका लाभ आरक्षक से लेकर आईपीएस अधिकारियों तक के बच्चों को मिलेगा।
एडीजी कल्याण (अनिल कुमार) ने इस संबंध में सभी जोनल आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस इकाइयों के प्रमुखों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में अपने जिले या इकाइयों के इस तरह के बच्चों की जानकारी पुलिस मुख्यालय को देनी होगी। अनिल कुमार ने कहा कि पुरस्कार योजना से बच्चे प्रोत्साहित होंगे। उन्हें प्रतिस्पर्धाओं में पहुंचने का नया प्लेटफार्म मिलेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स