युकी-ओलिवेटी की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिली हार
ट्रिस्टन स्कूलकेट और एडम वाल्टन की स्थानीय जोड़ी जीती
खेलपथ संवाद
मेलबर्न। भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रभावित नहीं कर सके और उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। युकी और ओलिवेटी को पुरुष युगल के पहले दौर में वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाले ट्रिस्टन स्कूलकेट और एडम वाल्टन की स्थानीय जोड़ी से सीधे सेटों में हार मिली और यह जोड़ी शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई।
युकी और ओलिवेटी ने एक घंटे 20 मिनट तक चले पुरुष युगल मैच में कई गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें 2-6, 6-7 से हार से चुकाना पड़ा। भांबरी और ओलिवेटी अपने तीन ब्रेक प्वाइंट में से किसी को भी भुनाने में नाकाम रहे और उन्होंने पांच डबल फॉल्ट किए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सिर्फ एक बार डबल फॉल्ट किया।
पहला सेट आसानी से गंवाने के बाद भांबरी और ओलिवेटी ने दूसरे सेट में चुनौती पेश की लेकिन उन्होंने गलतियां करना जारी रखा जिसका स्कूलकेट और वाल्टन ने पूरा फायदा उठाकर जीत हासिल की। मंगलवार को दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस भी पहले दौर में बाहर हो गए थे।