डेनिल मेदवेदेव ने संघर्षपूर्ण जीत के बाद खोया आपा
नेट से जुड़े टेलीविजन कैमरे को रैकेट से मारा
खेलपथ संवाद
मेलबर्न। रूस के डेनिल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन में शुरुआती दौर से बाहर होने की दहलीज पर थे, लेकिन विश्व रैंकिंग में 418वें स्थान पर मौजूद कासिडित समरेज के खिलाफ आखिरकार संघर्षूर्ण जीत दर्ज करने में सफल रहे। मेदवेदेव मैच तो जीत गए, लेकिन अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके और उन्होंने नेट से लगी एक छोटे टेलीविजन कैमरे पर रैकेट से वार कर दिया।
पांचवी वरीयता प्राप्त रूस के मेदवेदेव पांच सेट तक चले इस मुकाबले को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1,6-2 से जीतने में सफल रहे। वह हालांकि तीसरे सेट को गंवाने के बाद मैच में 1-2 से पीछे होने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने रैकेट से कैमरे पर प्रहार कर दिया।
वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले थाईलैंड के समरेज का यह किसी ग्रैंडस्लैम का पहला मैच था। मेदवेदेव ने अंक से चूकने पर गुस्से में रैकेट को नेट पर पांच बार मारा, जिससे वहां लगा छोटा कैमरा टूट गया। इसके लिए उन्हें चेयर अंपाायर से चेतावनी भी मिली। उन्होंने मैच में कुल 24 एस लगाए। यूएस ओपन 2021 के विजेता और ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीन बार के उपविजेता मेदवेदेव ने मैच के बाद मजाकिया लहजे में कहा, मुझे पता है कि जब मैं अधिक टेनिस खेलता हूं तो मैं बेहतर खेलता हूं। मुझे लगा कि अच्छे शॉट खेलने के बाद भी मैं अंक नहीं बना पा रहा था।
38 वर्षीय मोंफिल्स भी पांच सेटों के संघर्ष में जीते
हाल ही में 38 वर्ष की उम्र में ऑकलैंड क्लासिक का खिताब जीतकर दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज टूर विजेता बनने वाले फ्रांस के गेल मोंफिल्स ने पांच सेटों के संघर्ष में 30वीं वरीय हमवतन 21 वर्षीय जिओवानी मपेत्सी पेरीकार्ड को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने 7-6, 6-3, 6-7, 6-7 ,6-4 से जीत हासिल की। मोंफिल्स यहां 2016 और 2022 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। पेरीकार्ड बीते वर्ष विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंचे थे। मोंफिल्स ने कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है, लेकिन वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम एकल जीतने वाले फ्रांस के खिलाड़ी हैं।
चौथे वरीय टेलर फ्रिट्स दूसरे दौर में
13वीं वरीय डेनमार्क के होल्गर रूने को भी जीतने के लिए पांच सेटों का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने चीन के झांग झिजेन को 4-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। हालांकि चौथी वरीय अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने जेंसन ब्रूक्सबी को 6-2, 6-0, 6-3 से हराया। महिला वर्ग में आठवीं वरीय अमेरिका की एमा नवारो को जीतने के लिए कोर्ट पर तीन घंटे 20 मिनट बिताने पड़े।
उन्होंने अपनी साथी पेयटन स्टर्न्स को 6-7, 7-6, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। छठी वरीय कजाखस्तान की एलिना रिबाकीना ने 16 वर्षीय एमर्सन जोंस को 6-1, 6-1 से हराया। 2021 में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की एमा रादुकानू ने 26वीं वरीय एकतेरीना अलेक्जेंड्रोवा को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से हराया।