इंडिया ओपन में पीवी सिंधू का जीत से आगाज
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत से की शुरुआत
त्रीसा-गायत्री की जोड़ी को मिली हार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। महिला एकल मुकाबले में सिंधू ने दुनिया के 24वें नंबर की चीनी ताइपे की खिलाड़ी सुंग शुओ युन पर 21-14, 22-20 से जीत दर्ज की। वहीं, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही।
दिसंबर में अपनी शादी के कारण सत्र के शुरुआती मलेशिया ओपन सुपर 1000 से चूकने के बाद सिंधू लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखीं। सिंधू हालांकि जीत दर्ज करने में सफल रहीं। विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर पर काबिज भारतीय खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जापान की मनामी सुइजु से मुकाबला होगा। वहीं, पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत के टूर्नामेंट से हटने के कारण पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी चीन के वेंग होंग यांग को वॉकओवर मिल गया। श्रीकांत को कुछ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद आखिरी समय में टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया था।
पुरुष युगल में खिताब के दावेदार सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक-चिराग ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज मलेशिया के मैन वेई चोंग और काई वुन टी की जोड़ी को 23-21, 19-21, 21-16 से हराया। शुरुआती गेम को मुश्किल से जीतने के बाद भारतीय जोड़ी ने चोंग और टी को वापसी का मौका दे दिया जिससे यह मुकाबला तीसरे सेट में चला गया। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने तीसरे गेम में 11-9 की बढ़त बनाई, लेकिन मलेशिया की जोड़ी ने 16-18 के स्कोर के साथ टक्कर देना जारी रखा। भारतीय जोड़ी ने हालांकि मलेशिया के खिलाडियों की गलतियों का फायदा उठाते हुए यह गेम और मैच जीत लिया।
प्रतिभाशाली किरण जॉर्ज ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए जापान के विश्व नंबर 25 युशी तनाका के खिलाफ जीत हासिल की। किरण ने 21-19, 14-21, 27-25 से जीत हासिल की। किरण का अगला मुकाबला थाईलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त कुनलावुत वितिदसर्न और फ्रांस के एलेक्स लानियर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की चेन चेंग कुआन और सू यिन-हुई की जोड़ी पर 8-21, 21-19, 21-17 से जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की महिला युगल भी आगे बढ़ने में सफल रही। इस भारतीय जोड़ी ने क्रिस्टल लाई और जैकी डेंट की जोड़ी को 22-20, 21-18 से हराया।
त्रीसा-गायत्री हारीं
पांचवीं वरीयता प्राप्त त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। हाल ही सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला जोड़ी को जापान की अरिसा इगारशी योजना अयाको सकुरमोटो से 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। अमृता प्रमथेश और सोनाली सिंह की जोड़ी भी थाईलैंड की ओ जोंगसाथापोर्नपार्न और एस सुवाचाई की जोडी से 21-19, 15-21, 12-21 से हार गईं। मिश्रित युगल में एस करुणाकरण और ए वरियाथ को टी गिक्वेल और डी डेलरू की फ्रांस की जोड़ी से 12-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। रोहन कपूर और रुत्विका गद्दे ने भी कड़ा संघर्ष किया लेकिन ही योंग काई टेरी और जिन यू जिया की जोड़ी से 21-17, 18-21, 15-21 से हार गए।