के.डी. मेडिकल कॉलेज के आगाज-2024 में युवाओं ने जमाया रंग
पलक सोनी और श्रीवर्धन अग्रवाल चुने गए मिस-मिस्टर फ्रेशर्स
नवागंतुक मेडिकल छात्र-छात्राओं ने लिया शत-प्रतिशत सफलता का संकल्प
मथुरा। मेडिकल शिक्षा कठिन जरूर है लेकिन हम इसे अपनी लगन-मेहनत तथा अनुशासन से सहज बना सकते हैं। आपने अपने करियर के रूप में मेडिकल शिक्षा और के.डी. मेडिकल कॉलेज का चयन कर कोई गलती नहीं की। के.डी. मेडिकल कॉलेज अपने स्थापना वर्ष से ही अच्छी शिक्षा और प्रयोगात्मक चिकित्सकीय गतिविधियों के लिए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में शुमार किया जाता है, यहां से आप कुशल चिकित्सक बनकर निकलेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। यह बातें के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने आगाज-2024 में नवागंतुक मेडिकल छात्र-छात्राओं से साझा कीं। आगाज का आगाज प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल आदि ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने सम्बोधन में डॉ. अशोका ने कहा कि चिकित्सक का पेशा चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद हमारा समाज सेवाभाव के लिए उसे भगवान मानता है लेकिन यह तभी सम्भव है, जब हम अच्छे और कुशल चिकित्सक के रूप में पीड़ित मानवता की सेवा करें। जीवन का हर क्षण कीमती है, इसे व्यर्थ न जानें दें। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से स्वयं तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। अनुशासन में रहकर एक साधारण विद्यार्थी भी सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है।
डॉ. अशोका ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे लगन और मेहनत से के.डी. मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक परम्परा को कायम रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि के.डी. मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों ही नहीं शासकीय चिकित्सा संस्थानों में भी श्रेष्ठतम में से एक है। डॉ. अशोका ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन और चिकित्सकीय नैतिकता का संकल्प दिलाते हुए उम्मीद जताई कि वे कॉलेज की शत-प्रतिशत सफलता की परम्परा को कायम रखेंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज में हर बच्चे को संस्कार, शिक्षा और बेहतर करियर मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आप लोग यहां से पढ़कर डॉक्टर नहीं अच्छे डॉक्टर बनकर निकलेंगे यही उम्मीद है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं से पूरी निष्ठा तथा लगन-मेहनत से शिक्षण-प्रशिक्षण हासिल करने का आह्वान किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक विद्यार्थी को पारिवारिक माहौल देने को प्रतिबद्ध है।
आगाज-2024 की फ्रेशर पार्टी में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और विविध गीतों के माध्यम से इम्प्रेशन जमाया। रंग-बिरंगी वेशभूषा में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। डॉ. तेजेन्द्र सिंह, डॉ. प्रणीता सिंह, डॉ. अमनजोत, डॉ. अभिभूषण मिश्रा, डॉ. राहुल गोयल, डॉ. सोनम, डॉ. रजा, डॉ. सुधाकर, डॉ. नाजिया आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में निर्णायकों द्वारा छात्रा पलक सोनी को मिस फ्रेशर्स एवं छात्र श्रीवर्धन अग्रवाल को मिस्टर फ्रेशर्स, आस्था बोराना को मिस इवनिंग व प्रणव अग्रवाल को मिस्टर इवनिंग तथा सवानी पाटिल को मिस वेल ड्रेस्ड एवं आदित्य कुमार शर्मा को मिस्टर वेल ड्रेस्ड पुरस्कार से नवाजा गया।