एथलीट माधवी रघुवंशी ने लगाई स्वर्णिम तिकड़ी

अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का बढ़ाएंगी गौरव
खेलपथ संवाद
इंदौर।
एथलीट माधवी रघुवंशी ने इंदौर में हुए राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम में कमाल का प्रदर्शन करते हुए न केवल स्वर्णिम तिकड़ी लगाई बल्कि अप्रैल महीने में हिमाचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाने को तैयार हैं।
हाल ही में मध्यप्रदेश मास्टर्स गेम एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम में  माधवी रघुवंशी ने 40 वर्ष आयु समूह में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़, लम्बीकूद तथा भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित किया कि यदि इंसान में जोश-जुनून तथा कुछ हासिल करने की इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है।
माधवी रघुवंशी की जहां तक बात है ये अच्छी एथलीट ही नहीं बेहतरीन प्रशिक्षक भी हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि नारी सशक्तीकरण का राग अलापती मध्य प्रदेश सरकार को यह सब दिखाई नहीं देता। खैर, माधवी रघुवंशी ने अपने कौशल से जो स्वर्णिम सफलता हासिल की उससे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार न केवल प्रसन्न हैं बल्कि उन्होंने बधाई देते हुए अप्रैल में हिमाचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। खेलपथ से बातचीत में माधवी ने कहा कि अभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चार महीने का समय है, उनकी कोशिश होगी कि हिमाचल प्रदेश में भी उनके प्रदर्शन से मध्य प्रदेश गौरवान्वित हो।

रिलेटेड पोस्ट्स