भारत को मैं क्रिकेट से जानता हूंः फुटबॉलर कैम्पबेल
पूर्व स्टार इंग्लिश फुटबॉलर का कोलकाता एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
खेलपथ संवाद
कोलकाता। इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसिद्ध फुटबॉलर सोल कैम्पबेल का बुधवार देर शाम कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कैम्पबेल ने कहा, यहां आना उनके लिए खुशी की बात है। इंग्लैंंड का होने के नाते वह भारत को क्रिकेट के जरिये जानते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी सुना है कि कोलकाता अपने खेलप्रेमी लोगों के लिए भी प्रसिद्ध है। कैम्पबेल इस बार के टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रेस के अंतरराष्ट्रीय इवेंट राजदूत हैं।
इंग्लैंड के लिए सेंटर बैक के रूप में 73 मैच खेलने वाले कैम्पबेल ने कहा, "खिलाड़ी होने के नाते खेलप्रेमियों के शहर में आकर खुशी महसूस हो रही है। साथ ही टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। यह एक रेस है, जिसने समुदायों को एकजुट किया। साथ ही स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन की दिशा में काम कर रही है।'
दौड़ से जरूर करें प्यार
इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल के महान फुटबॉलर 50 वर्षीय कैम्पबेल ने कहा, जो भी फुटबॉल से प्यार करता है, उसे दौड़ने से भी प्यार करना चाहिए, क्योंकि यही आपको सर्वश्रेष्ठ बनाता है। मैं पश्चिम बंगाल और भारत के सभी फुटबॉल और खेलप्रेमियों से अपील करता हूं कि वे 15 दिसम्बर को टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रेस कोलकाता के स्टार्टलाइन पर उनके साथ जुड़ें।