खिलाड़ी को महान बनाती है खेलभावना

अस्मिता रग्बी लीग का पुरस्कार वितरण के साथ समापन 
विजयी प्रतिभागियों को मिले नकद पुरस्कार 
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
रग्बी फुटबाल एसोसिएशन ग्वालियर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के फुटबाल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अस्मिता रग्बी लीग प्रतियोगिता नर्मदापुरम ने जीत ली।  मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ लीग का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सचेती थे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश मिश्रा ने की। 
जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही लीग की जानकारी दी। इस मौके पर प्रतियोगिता में विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर रही नर्मदापुरम टीम को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि द्वितीय स्थान पर रही शाजापुर और तृतीय स्थान की देवास की सेंडी अकेडमी को क्रमशः 30 व 20 हजार रुपए नकद प्रदान किए गए। 
मुख्य अतिथि सचेती ने कहा कि खेलभावना से खेलने वाले खिलाड़ी को जीतने का मोह नहीं होता और न ही हारने पर दुःख। खिलाड़ी को किसी भी तरह के दबाव में नहीं होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे लोकायुक्त एसपी मिश्रा ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए। जीत और हार को विनम्रता से स्वीकार करना, भावनाओं को नियंत्रित करना और टीम के साथियों का समर्थन करना सच्ची खेल भावना है, जिस खिलाड़ी में यह गुण होता है वह महान बन जाता है, क्योंकि खिलाड़ियों को महान बनाती है खेल भावना। 
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कांत ने तथा आभार  डॉ.केशव पाण्डेय ने माना। इस दौरान मध्य प्रदेश रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख, कार्यपरिषद सदस्य प्रदीप शर्मा, रग्बी इंडिया टूर्नामेंट के मैनेजर विकास चौरसिया, ऑपरेशन मैनेजर शत्रुजीत दलाई, साईं की सीनियर कोच शर्मिला तेजावत, असिस्टेंट कोच प्रियंका अवस्थी, सीनियर क्रिकेट कोच अरुण कुमार सिंह, मध्य प्रदेश रग्बी के टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव, डॉ. एसपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य भदौरिया, वर्षा शर्मा, केदारनाथ गोयल एवं राजेश सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिलेटेड पोस्ट्स