पर्थ में भारत की जीत से स्तब्ध हैं रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को अब तक हजम नहीं हो रही पहले टेस्ट की हार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज कर पाएगा। भारत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 295 रनों से हराकर जीत दर्ज की थी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी, लेकिन दमदार गेंदबाजी से वापसी करने में सफल रही थी। 
पोंटिंग ने भारत की पहली पारी में वापसी में मदद करने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी के प्रयासों की सराहना की। पोंटिंग ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ऑस्ट्रेलिया करीब 300 रन के अंतर से हारी, इसलिए वे काफी निराश होंगे। पहले दिन जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, मैंने कहा कि बल्लेबाजी ही करना चाहिए। यहां चार टेस्ट मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चारों मैच जीते हैं। स्टेट्स क्या कहते हैं, आप उसके खिलाफ नहीं जा सकते। हालांकि, भारतीय पारी 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उनके पास बेहतर गेंदबाजी करने का मौका था और बुमराह-सिराज ने उन परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की। 
पोंटिंग ने साथ ही बताया कि उन्होंने उम्मीद नहीं जताई थी कि भारत पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज कर सकेगा। उन्होंने कहा, आपको उन्हें श्रेय देना होगा। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मुझे नहीं लगा था कि भारत पहला मुकाबला जीत पाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम अपने घर की तुलना में विदेश में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है। अब वे विदेशी जमीन पर ज्यादा बेहतर हो गए हैं और यह बात पर्थ टेस्ट में साबित हुई। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अगला मुकाबला एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह पिंक टेस्ट मैच होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम शनिवार से कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। पिछली बार भारत का एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स