डोप टेस्ट में विफल स्वियातेक पर एक महीने का निलम्बन

पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने स्वीकार की सजा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन इगा स्वियातेक को प्रतिबंधित दवा सेवन के चलते एक महीने के लिए निलम्बित किया गया है और उन्होंने यह सजा स्वीकार कर ली है। पोलैंड की 23 साल की स्वियातेक इस समय दुनिया की दूसरे नम्बर की खिलाड़ी हैं। अगस्त में प्रतियोगिता से इतर हुए डोप टेस्ट में वह विफल हो गई थीं। 
अंतरराष्ट्रीय टेनिस की इंटीग्रिटी यूनिट ने उनका यह स्पष्टीकरण स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने दवा के तौर पर इसका गैर-इरादतन सेवन किया था। यह टेनिस में हाल में डोप टेस्ट विफल होने का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले पुरुषों में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर मार्च में एक स्टेरायड के चलते दो टेस्ट में फेल हो गए। यह यूएस ओपन से पहले का मामला है।

रिलेटेड पोस्ट्स