मिशन हिफाज़तः सईद आलम ने 56 छात्राओं को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

इल्मा इस्लाही पब्लिक स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 
खेलपथ संवाद
इन्दौर।
मिशन हिफाज़त 156 स्कूल के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चंदन नगर , इन्दौर में स्थित इल्मा इस्लाही पब्लिक स्कूल  में किया गया। इल्मा इस्लाही पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमीन खान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में ख्याति प्राप्त सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम द्वारा बालिकाओं को बिना हथियार स्वयं की रक्षा करने की ट्रेनिंग दी गई। स्कूल की 56 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन अवसर पर इंचार्ज साजिदा अंसारी ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के दांव पेंच सीखना अत्यन्त आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि आलम सर ने प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के बहुत ही आसान तरीके सिखाए हैं। मुझे दुपट्टा (स्कार्फ) से खुद की रक्षा करने की विभिन्न तकनीक बहुत ही महत्पूर्ण लगी। 
गुलअफशा और तस्मिया ने जोर जबरदस्ती करने से बचाव के तरीके करके बताए। अलशिफा और सुहाना ने छेड़छाड़ होने पर बचाव के तरीके करके बताए। जोया और जुलेखा ने कमर की पकड़ से छुटकारा पाने वाली आसान टेक्निक का प्रदर्शन किया। अनस सर और ओवैस सर ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मास्टर सईद आलम का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। संचालन मुस्कान  ने किया तथा आभार अमरीन  ने माना।

रिलेटेड पोस्ट्स