यशस्वी ने कोच गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
स्टार्क से ली चुटकी, कहा- काफी धीमी गेंद फेंक रहे हो
खेलपथ संवाद
पर्थ। यशस्वी जायसवाल ने शनिवार 23 नवम्बर को पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को स्लेज करने का फैसला किया। भारत की दूसरी पारी के दौरान 19वें ओवर में यशस्वी ने एक लॉफ्टेड शॉट पर चौका बटोरा। इस पर स्टार्क ने यशस्वी को घूर कर देखा। तो यशस्वी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, दोनों के बोलने का लहजा हंसी मजाक वाला था।
स्टार्क ने ऑफ स्टम्प के ठीक बाहर फुल लेंथ की गेंद फेंकी, जिससे यशस्वी ने ड्राइव कर बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया। स्टार्क यशस्वी को घूरने के बाद मुस्कुराए भी। अगली ही गेंद पर यशस्वी ने एक स्ट्रेट शॉट खेला और शानदार डिफेंस दिखाया। उन्होंने स्टार्क को स्पष्ट संदेश भेजा कि वह डरे हुए नहीं हैं। इसके बाद भी जब स्टार्क ने उन्हें घूरकर देखा तो यशस्वी ने कहा- आप मुझे बहुत धीमी गति से गेंद फेंक रहे हैं।
यह पहली बार नहीं था जब स्टार्क ने किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ ऐसा किया हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्टार्क ने हर्षित राणा को भी स्लेज करने की कोशिश की थी। हालांकि, बात मजाक में निकल गई क्योंकि हर्षित और स्टार्क दोनों आईपीएल 2024 में एक ही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे।
यशस्वी पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। यह टेस्ट करियर का नौवां अर्धशतक रहा। यशस्वी ने गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह अब टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में सबसे आगे हैं। मौजूदा भारतीय कोच ने 2008 में आठ मैचों में 70.67 की औसत से 1134 रन बनाए थे। इनमें छह अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं। यशस्वी के नाम फिलहाल 55.28 की औसत से 1161 से ज्यादा रन हैं। वह इस साल टेस्ट में जो रूट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।