किडीज कॉर्नर हाईस्कूल ग्वालियर ने जीता नेहरू गर्ल्स हॉकी का खिताब

खिताबी मुकाबले में नौशीन ने दागे दो गोल,  सुखप्रीत रही 'टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' 
मध्य प्रदेश की पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बढ़ाया हॉकी बेटियों का हौसला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
होनहार हॉकी बेटी नौशीन नाज के दो शानदार गोलों की बदौलत किडीज कॉर्नर हाईस्कूल ग्वालियर ने चरणजीत राय 30वीं नेहरू गर्ल्स हॉकी प्रतियोगिता जीत ली। कांटे के खिताबी मुकाबले में किडीज कॉर्नर की बेटियों ने महानिदेशालय, एनसीसी पर 4-3 से शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मध्य प्रदेश की पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हॉकी बेटियों का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में चरणजीत राय 30वीं नेहरू गर्ल्स हॉकी प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला किडीज़ कॉर्नर गर्ल्स हाईस्कूल, ग्वालियर और  महानिदेशालय, एनसीसी के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर की बेटियों ने 4-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में नौशीन नाज ने शानदार दो गोल दागे। मुकाबले का पहला गोल 13वें मिनट में ग्वालियर की केशर भाबर ने किया। उसके बाद नौशीन ने  दो गोल दागकर ग्वालियर टीम को आगे बढ़ने में मदद की। बाद में कृष्णा शर्मा ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर ग्वालियर टीम की बढ़त मजबूत कर दी।
सुखप्रीत कौर और हर्षिता के गोलों से एनसीसी टीम ने अच्छा संघर्ष किया। हूटर बजने से ठीक पहले दीक्षा ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर हार का अंतर कम कर दिया। सुखप्रीत को 'टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया और उन्हें 25 हजार रुपये तथा हॉकी स्टिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। रौनक परमार और कृष्णा शर्मा को फाइनल में क्रमशः 'सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर' और 'सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड' घोषित किया गया। आयोजन समिति की ओर से ग्वालियर की इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमशः रुपये 11 हजार तथा रुपये 15 हजार प्रदान किए। फेयर प्ले ट्रॉफी सीएम गर्ल्स हाईस्कूल, सिमडेगा, झारखंड को दी गई। इतना ही नहीं टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश की पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता तथा उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर ओलम्पियन नवजोत कौर ने हॉकी बेटियों को प्रोत्साहित किया।
फाइनल में इन्होंने किए गोलः किडीज़ कॉर्नर ग्वालियर- 4 (नौशीन नाज़ 2, केशर भाबर, कृष्णा शर्मा 1-1) बीटी महानिदेशालय, एनसीसी-3 (सुखप्रीत कौर, हर्षिता, दीक्षा)।

रिलेटेड पोस्ट्स