दूसरे टी20 मुकाबले को दिल्ली पहुंची भारतीय टीम
एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया स्वागत
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले को जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर वहां मौजूद प्रशंसकों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलकर भारतीय टीम के सदस्य होटल रवाना हो गए।
भारतीय टीम की नजरें बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच दिल्ली में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने मिलेगा। भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेला गया पहला मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर पहले ही 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर रोका। इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप और वरुण ने तीन-तीन विकेट लिए और अर्शदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा।