अल्कारेज बने चीन ओपन चैम्पियन, सिनर को हराया

इतालवी खिलाड़ी के खिलाफ श्रेष्ठता बरकरार रखी
खेलपथ संवाद
बीजिंग।
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने शीर्ष वरीय इटली के जानिक सिनर को तीन सेटों के संघर्ष में 6-7 (6), 6-4, 7-6 (3) से हराकर चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। अल्कारेज ने इस जीत के साथ सिनर पर इस वर्ष अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। यह उनकी सिनर पर इस वर्ष तीन मैचों में तीसरी जीत रही। इससे पहले उन्होंने सिनर को इंडियन वेल्स और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। 
गत विजेता सिनर का इस हार के साथ लगातार 14 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया। अल्कारेज ने निर्णायक टाईब्रेकर में लगातार सात अंक जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला। सिनर के लिए इस मुकाबले में ध्यान केंद्रित कर पाना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि शनिवार को ही विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि वह डोपिंग के मामले में उन्हें क्लीन चिट दिए जाने के निर्णय के विरुद्ध अपील करेगी। वाडा ने उन पर एक या दो वर्ष का प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सिनर को मार्च में दो बार प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था, लेकिन एक स्वतंत्र ट्रिब्यूनल ने उन्हें अगस्त में क्लीन चिट दे दी थी।  
क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सबालेंका
महिलाओं की विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेलारूस की अरिना सबालेंका ने मैडिसन कीज को सीधे सेट में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 15 लगातार जीत की बराबरी की। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सबालेंका ने अगस्त में सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट जीतकर इस सिलसिले की शुरुआत की थी और उन्होंने पिछले महीने वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन का खिताब हासिल कर इस विजय अभियान को जारी रखा। सबालेंका ने इस वर्ष की शुरुआत में आस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। इससे पहले सबालेंका ने 2020-21 के सत्र में लगातार 15 मैच जीते थे। 26 वर्षीय सबालेंका अब क्वार्टर फाइनल में चेक गणरज्य की कैरोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी, जिन्होंने स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को 6-2, 6-0 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स