एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से किया पस्त 
खिताबी मुकाबला कल मेजबान चीन के खिलाफ होगा
खेलपथ संवाद
मोकी (चीन)। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया पर 4-1 की दमदार जीत के साथ एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को चीन के साथ होगा। प्रतियोगिता में अभी तक पूर्व चैम्पियन भारत अजेय है। उसने हर टीम को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के सामने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की चुनौती थी। भारत ने इस मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक खेले अपने सभी मुकाबले में जीत हासिल की है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना मेजबान चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया है। भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैम्पियन भी है।
शानदार फॉर्म में चल रही पेरिस ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम का एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबला बेजोड़ रहा। यह 62वीं बार है जब भारत किसी अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच में दक्षिण कोरिया से भिड़ा और 39वीं जीत दर्ज की। पहली बार दोनों 1958 में टोक्यो एशियाई खेलों में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे। तब भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया था। भारत ने अब तक 39 और दक्षिण कोरिया ने 11 मैच जीते हैं वहीं, 12 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पूल स्टेज के दौरान भी भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम और दक्षिण कोरिया के बीच एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच एकतरफा रहा। विश्व नंबर-5 भारत ने दुनिया की 14वें नंबर की टीम दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचने वाले मेजबान चीन की टीम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ओर से उत्तम सिंह (13वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (19वें, 45वें मिनट), जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट ) ने गोल दागे वहीं, दक्षिण कोरिया के लिए यांग जिहुन (33वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया। दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदकर भारत ने टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को जारी रखा।
भारत ने की तेज शुरुआत
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी गत चैंपियन भारत ने मैच की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की। भारत ने कोरिया पर कई जबरदस्त हमले किए, लेकिन कोरियाई रक्षापंक्ति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. खेल के 13वें मिनट में भारत के स्टार खिलाड़ी उत्तम सिंह ने कोरियाई किले को भेद दिया और शानदार फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना शानदार खेल जारी रखा। 19वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गोल पोस्ट में डालने में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जरा भी गलती नहीं की। इस दौरान कोरियाई टीम को कई आसान मौके मिले, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही। दूसरे क्वार्टर में कप्तान के शानदार गोल की बदौलत भारत ने हाफ टाइम तक 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली।
भारत और कोरिया के बीच खेले गए इस मुकाबले का तीसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच इस क्वार्टर में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। लेकिन, इसके अगले ही मिनट में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर यांग जिहुन ने शानदार गोल कर अंतर को कम दिया। 45वें मिनट में कोरियाई गोलकीपर को येलो कार्ड के साथ भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर भारत के 'सरपंच' हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर भारत को 4-1 से आगे कर दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स