यूएस ओपन महिला एकल का खिताब अरीना सबालेंका के नाम

फाइनल में जेसिका पेगुला को लगातार सेटों में हराया
खेलपथ संवाद
न्यूयॉर्क।
बेलारूस की अरीना सबालेंका ने अमेरिकी ओपन महिला एकल का खिताब जीत लिया है। यह पहली बार है जब उन्होंने अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है। यह उनका तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले वहह 2023 और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इसके अलावा वह 2021 और 2023 में विंबलडन और 2023 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। उनकी मौजूदा रैंकिंग नंबर दो है। सबालेंका ने फाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को लगातार सेटों में 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। आज पुरुष एकल का सेमीफाइनल यानिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला जाएगा।
दूसरे सेट में एक वक्त पेगुला ने 3-0 की बढ़त ले थी और उन्होंने फिर 5-3 की बढ़त भी बनाई थी। सेट जीतने के लिए बस एक और पॉइंट हासिल करने की जरूरत थी। हालांकि, सबालेंका ने जबरदस्त वापसी की और टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया। दोनों सेट सबालेंका ने टाई ब्रेकर में ही जीते। बेलारूस की 26 वर्षीय सबालेंका ने 40 विनर्स लगाए और 2016 में एंजेलिक कर्बर के बाद एक ही सीजन में दो हार्डकोर्ट मेजर पर कब्जा करने वाली पहली महिला बन गईं। सबालेंका 2023 में फाइनल में कोको गॉफ से हार गई थीं।
इस मैच को देखने के लिए कोर्ट में करीब 23 हजार दर्शक मौजूद थे। इनमें पेरिस ओलंपिक 100 मीटर स्वर्ण पदक विजेता नोआ लायल्स, एनबीए स्टार स्टीफ करी और पूर्व फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन जैसे दिग्गज शामिल थे। ज्यादातर लोग अमेरिका की पेगुला का समर्थन कर रहे थे, लेकिन 30 वर्षीय पेगुला विश्व नंबर दो के जबरदस्त सर्व और शॉट्स के आगे बेबस दिखीं। सबालेंका की जीत के बाद आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं।
पेगुला ने दुनिया की नंबर एक इगा स्वियातेक को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था और फिर सेमीफाइनल में कैरोलिना मुचोवा को हराया था। सबालेंका ने अपने पहले मैच में पी होन को 6-3, 6-3 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में ब्रॉन्जेटी को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी थी। फिर तीसरे राउंड के मैच में एलेक्जैंड्रोवा को 2-6, 1-6, 2-6 से हराया था। प्री क्वार्टर फाइनल में सबालेंका ने मर्टेंस को 6-2, 6-4 से और क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग को 6-1, 6-2 से हराया था। सेमीफाइनल में सबालेंका ने 13वीं वरीयता प्राप्त नवारो को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी थी। पूरे टूर्नामेंट में उनका दबदबा बना रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स