हमारे बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ खेलना नहीं भूलेः हरभजन सिंह

स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष पर दिया बयान
दिग्गज स्पिनर ने खराब टेस्ट पिच को दिया दोष
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत में टेस्ट क्रिकेट की खराब पिचों को स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष का कारण बताया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 1997 के बाद पहली बार वनडे द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे थे और रन नहीं बना पाए थे जिस कारण श्रीलंका ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। 
इस सीरीज में हार के बाद से ही भारतीय बल्लेबाजों की स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी सामने आई थी। कई विशेषज्ञों ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी तकनीक पर सवाल खड़े किए थे। हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी और कहा कि भारतीय पिचें काफी टर्न लेती हैं और ये भी भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण है। पूर्व स्पिनर ने सामान्य पिच पर खेलने की वकालत की। 
हरभजन ने कहा, हमने उन पिचों पर खेलना शुरू किया है जो ज्यादा टर्न लेती हैं। हम चाहते हैं जीतें और हम जीत भी रहे हैं, लेकिन हम ढाई दिन में मैच अपने नाम करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि अगर हम सामान्य पिच पर खेलें जहां गेंद तीसरे या चौथे दिन से टर्न लेती हैं, तो भी हम जीत सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को सेट होने के लिए समय मिलेगा। हमने स्पिनरों के खिलाफ खेलने की दिक्कत के बारे में बल्लेबाजों से बात नहीं की है। हमने अपने बल्लेबाजों का मनोबल गिराया है क्योंकि ऐसी पिचों पर वे जल्दी आउट हो रहे हैं। 
भारतीय पिचों पर उठे थे सवाल 
भारतीय पिचों की 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान आलोचना की गई थी जहां पहले तीन मैच तीन दिन में ही खत्म हो गए थे। इससे पहले आईसीसी के रेफरी जवागल श्रीनाथ ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के लिए बेंगलुरु की पिच को औसत रेटिंग दी थी। हालांकि, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान पिच में सुधार देखने मिला था। 
'हमारे बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ खेलना नहीं भूले'
हरभजन ने कहा, हमारे पास अभी भी इस गलती को सुधारने का मौका है। अगर हम अच्छी पिच पर खेलेंगे तो मुझे नहीं लगता कोई भारत को हरा पाएगा। टीम के पास जिस तरह के तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं उससे वे आराम से पांचवें दिन टेस्ट मैच जीत सकते हैं। आप अच्छी पिच पर खेलेंगे तो बल्लेबाज रन बना पाएंगे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मुझे नहीं लगता कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ खेलना भूल गए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से स्थिति ऐसी बनी है कि ऐसा करना असंभव हो गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स