किशोर कुमार ने अंडर-18 वर्ग में एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
तमिलनाडु के किशोर कुमार शुक्रवार को एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप के अंडर-18 वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए। आठ भारतीयों में से केवल किशोर ही प्रतियोगिता में बचे हैं और यह टूर्नामेंट 2026 एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। क्वार्टर फाइनल की तीसरी हीट में किशोर ने 11.50 का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया। वह चीनी ताइपे के जॉन चान 8.76 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।
पहले राउंड में किशोर ने 12.86 अंक से पहला स्थान हासिल किया जिससे वह सीधे तीसरे राउंड में पहुंच गए जिसमें उन्होंने 14.33 का स्कोर बनाया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 11.50 का स्कोर बनाया। किशोर का तीसरे राउंड का स्कोर इस प्रतियोगिता में किसी भी भारतीय सर्फर का सर्वोच्च स्कोर है। सेमीफाइनल शनिवार को होंगे। इससे पहले, गुरुवार को हरीश मुथु और किशोर दोनों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन हरीश बेहद कम अंतर से सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गए। 
एशियन सर्फिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद किशोर ने कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कितना खुश हूं। एशिया के सर्वश्रेष्ठ सर्फर के साथ प्रतिस्पर्धा करना आसान नहीं होता है, लेकिन मैंने आत्मविश्वास नहीं खोया और धैर्य बनाए रखा। मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं खुश हूं कि मैंने अपने देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया। मेरा अगला लक्ष्य फाइनल के लिए क्वालीफाई करना और भारत के लिए पदक जीतना है।

रिलेटेड पोस्ट्स