केरल सरकार दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश को देगी दो करोड़ रुपये

सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को केरल सरकार ने सम्मानित करने का फैसला किया है। बुधवार को सरकार ने पेरिस ओलम्पिक में टीम को लगातार दूसरा पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीजेश के लिए दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पीआर श्रीजेश को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सीएम कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, "पेरिस ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे पीआर श्रीजेश को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।"
पेरिस ओलम्पिक में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता था। इसी के साथ श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया। श्रीजेश लम्बे समय से भारतीय हॉकी टीम के अहम सदस्य रहे हैं। श्रीजेश ने पेरिस ओलम्पिक में भी शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के सामने दीवार बनकर खड़े रहे। स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में भी श्रीजेश ने अंतिम क्वार्टर में शानदार बचाव किए थे और उन्हें बढ़त लेने से रोका था। इस तरह टीम ने श्रीजेश को जीत के साथ विदाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स