स्वदेश लौटने के बाद निशानेबाज मनु ने भरी हुंकार

कहा- लॉस एंजिलिस ओलम्पिक का सफर शुरू 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पेरिस ओलम्पिक में दो पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर बुधवार को स्वदेश लौटीं। मनु ने कहा कि उनकी निगाहें अभी से 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलम्पिक पर टिकी हुई हैं और वह भविष्य में लगातार अच्छे नतीजे देने के लिए कड़ी मेहनत करती रहेंगी। मनु का स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया था। सैकड़ों प्रशंसकों और उनके परिवार ने मनु का जोरदार स्वागत किया। यह युवा खिलाड़ी शनिवार को पेरिस लौटेगी और रविवार को ओलम्पिक समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक बनेगी।
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश के लिए ओलम्पिक इतिहास रच दिया था। मनु स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलम्पिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी है। वह 25 मीटर पिस्टल में तीसरा कांस्य जीतने के करीब भी पहुंच गई थी लेकिन इससे चूककर चौथे स्थान पर रही। 
मनु ने  कहा, एक ओलंपिक के खत्म होने के बाद अब मेरे दिमाग में अगला ओलंपिक चल रहा है और इसके लिए सफर शुरू हो चुका है। अब पेरिस के बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक की यात्रा शुरू हो चुकी है और थोड़े ब्रेक के बाद मैं इसकी तैयारी शुरू कर दूंगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन इस बार की तरह अच्छा रहेगा। मैं कड़ी मेहनत करके अच्छा प्रदर्शन करती रहूंगी। अगले तीन महीनों में बहुत से लोग मुझसे मिलना चाहेंगे और फिर मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगी। थोड़ा आराम करूंगी और अपनी फिटनेस पर काम करके फिर निशानेबाजी ट्रेनिंग शुरू करूंगी। 
कोच बोले- तीन महीने तक निशानेबाजी नहीं करेंगी मनु
मनु के कोच जसपाल राणा ने कहा कि वह अगले तीन महीने तक निशानेबाजी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि मनु तीन महीने तक रेंज से दूर रहेंगी लेकिन अपनी मानसिक और शारीरिक ट्रेनिंग जारी रखेंगी। राणा ने कहा, तीन महीने तक वह ट्रेनिंग से दूर रहेंगी। लेकिन शारीरिक और मानसिक ट्रेनिंग जारी रखेंगी जैसे वह योगा करती रहेंगी। लेकिन निशानेबाजी की ट्रेनिंग नहीं करेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स