लवलीना की हार से मुक्केबाजी में भारतीय चुनौती समाप्त

चीन की नम्बर एक ली कियेन के मुक्कों से हुई पस्त
खेलपथ संवाद
पेरिस।
टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल के पार नहीं जा सकीं। महिलाओं के 75 किलो वर्ग में चीन की नम्बर एक ली कियेन ने लवलीना को तीनों राउंड में शिकस्त दी। कियेन ने लवलीना को 4-1 से हरा दिया। 
लवलीना क्वार्टर फाइनल में अपना पहला राउंड हार गई थीं। तीन जजों ने ली कियान को 10 अंक दिए और दो ने नौ अंक दिए। वहीं, लवलीना को दो जज ने 10 अंक दिए और तीन ने नौ अंक दिए थे। वहीं, लवलीना बोरगोहेन दूसरा राउंड भी हार गईं। चीन की ली कियेन को तीन जजों ने 10-10 अंक दिए, जबकि दो ने नौ अंक दिए। वहीं, लवलीना को दो जज ने 10-10 अंक दिए, जबकि तीन ने नौ-नौ अंक दिए। 
तीसरे राउंड में चार जज ने कियेन को 10-10 अंक दिए, जबकि एक जज ने नौ अंक दिए। वहीं, लवलीना को चार जज ने नौ-नौ अंक दिए और एक ने 10 अंक दिया। इस तरह पहले जज के नतीजे में कियेन 29-28, दूसरे जज के नतीजे में भी 29-28, चौथे जज के नतीजे में 29-28 और पांचवें जज के नतीजे में 30-27 से जीत हासिल की। लवलीना सिर्फ जज नंबर तीन के नतीजे में 28-29 से आगे रहीं। इस तरह कियेन ने 4-1 से जीत हासिल की। शनिवार को निशांत देव को भी क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी और मुक्केबाजी में भारत की चुनौती अब समाप्त हो चुकी है।

रिलेटेड पोस्ट्स